SSR Death Case : सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले NCB ने सुशांत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार

मुंबई : ऑनलाइन टीम – सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी से पहले NCB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुशांत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम हैदराबाद से गिरफ्तार करके मुंबई लाई है। सुशांत के निधन के बाद उनकी लाइफ से जुड़े कई लोगों का नाम मीडिया में आया था। इन लोगों में एक नाम उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का भी था।

https://twitter.com/ANI/status/1398162096706134017

पीठानी ने सीबीआई को दिए बयान में बताया था कि पिछले साल जनवरी से वो सुशांत सिंह के साथ ही रह रहे थे। बताया जाता है कि सुशांत की बॉडी को पहली बार सिद्धार्थ पिठानी ने ही घर के अंदर पंखे से लटके हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और अस्पताल को फोन किया था। बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी ने पिछले हफ्ते ही सगाई की है। सिद्धार्थ पिठानी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं।

मिली जानकारी के मुताबिक उनसे NCB ने कई बार पूछताछ की थी और संतोषजनक उत्तर न मिल पाने के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी से ठीक पहले हुई है। इससे पहले CBI भी पिठानी से पूछताछ कर चुकी है। सितंबर 2020 में उनसे सीबीआई ने कई दिनों तक पूछताछ की थी। सुशांत का मृत शरीर 14 जून 2020 को उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ था। ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है।