पिंपरी में लगा ईवीएम हटाओ, आरटीआई बचाओ का नारा

पिंपरी । समाचार ऑनलाइन – आरटीआई (सूचना अधिकार) में दुरुस्ती के नाम पर लोकशाही की आवाज दबाने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है। दुरुस्ती के उस विधेयक को मंजूरी न दी जाय, इस मांग के साथ ही ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर मतदान प्रक्रिया शुरू करने की मांग पिंपरी चिंचवड ईवीएम हटाओ औऱ आरटीआई बचाओ जनआंदोलन समिति की ओर से की गई।

पिंपरी स्थित महात्मा फुले स्मारक परिसर में जनांदोलन समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें ईवीएम हटाओ और आरटीआई बचाओ का नारा बुलंद किया गया। बैठक की अध्यक्षता सामजिक कार्यकर्ता मानव कांबले ने की। इस बैठक में केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग की निंदा की गई। लोगों को ईवीएम पर शक है, हुए मतदान और मशीन में गिने गए मतदान के आंकड़ों में अंतर नजर आ रहा है। इसके बावजूद निर्वाचन आयोग भाजपा के साथ हाथ मिलाकर ईवीएम पर बंदी लाने के पक्ष में नजर नहीं आता।

पिंपरी चिंचवड ईवीएम हटाओ औऱ आरटीआई बचाओ जनआंदोलन समिति के समन्वयक व पूर्व नगरसेवक मारुती भापकर ने बैठक में बताया कि, इस जनांदोलन की जनजागृति के लिए शहत में प्रदर्शन, धरना, मोर्चा और परिषदों का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में देवेंद्र तायडे, दिलीप पवार, प्रभाकर माने, आनंदा कुदले, काशिनाथ नखाते, विशाल जाधव, हरीश तोडकर, सुरेश गायकवाड, प्रल्हाद कांबळे, गिरीश वाघमारे, प्रकाश पठारे, सचिन देसाई ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रदीप पवार, सतीश काले, धनाजी येलकर, एड. मोहन अडसूल, डॉ. भास्कर बच्छाव, जगन्नाथ आल्हाट, उमेश सणस, क्रांतिकुमार कदुलकर, गिरिधर लड्डा उपस्थित थे।