पिंपरी चिंचवड में अटल जी को ऐसी श्रद्धांजलि 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन 
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को आज देश भर से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। पिंपरी चिंचवड शहर में देहु आलंदी इंद्रायनी नदी सुधार परियोजना को अटल जी का नाम देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की देहु- आलंदी इंद्रायणी नदी सुधार परियोजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का नाम देने संबंधी प्रस्ताव पिंपरी चिंचवड मनपा की सर्वसाधारण सभा में पेश किया जाएगा। पिंपरी चिंचवड की ओर से अटल जी को यह सही मायने में आदरांजली साबित होगी।
[amazon_link asins=’B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7426b56e-a1e0-11e8-88a7-0d064b68eb78′]
उन्होंने कहा वाजपेई के निधन से भारतीय राजनीति में कभी न पूरी हो सकने वाली रिक्तता निर्माण हुई है। इंद्रायणी नदी सुधार परियोजना केंद्र सरकार राज्य सरकार और पिंपरी चिंचवड मनपा की महत्वकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना से इंद्रायणी नदी किनारे और इस नदी के पानी पर अवलंबित नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। हाल ही में इस परियोजना के लिए मनपा द्वारा सलाहकार की नियुक्ति की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में नमामि गंगा परियोजना के सलाहकार ही देहु- आलंदी इंद्रायणी नदी सुधार परियोजना के सलाहकार हैं। इस परियोजना की डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। आने वाले 1 से 2 माह में यह काम पूरा होगा और इसकी रिपोर्ट मनपा को पेश होगी। इसके बाद परियोजना पर परोक्ष रूप से कामकाज शुरू किया जाएगा।