Suicide In Khadakwasla Dam | सेल्फी निकालकर परिजनों को भेजा और खत्म किया जीवन; खडकवासला डैम में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या

Suicide-In-Khadakwasla-Dam

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Suicide In Khadakwasla Dam | खडकवासला डैम में छलांग लगाकर एक कॉलेज छात्र द्वारा आत्महत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मृतक का नाम साहिल संजय कुमार (उम्र-२२) है. इस घटना से मृत युवक के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. (Suicide In Khadakwasla Dam)

इसे लेकर मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पुणे के लबालब भरे खडकवासला डैम में छलांग लगाकर साहिल ने आत्महत्या की है. चौंकाने वाली बात यह है कि उसने आत्महत्या से पूर्व डैम के साथ खुद की फोटो निकालकर उसे व्हाट्सअप पर अपने परिजनों को भेजा और उसके बाद छलांग लगाकर खुद का जीवन खत्म कर लिया.

इसे लेकर जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ सर्च टीम घटनास्थल पर पहुंची. हवेली पुलिस ने स्थानीय रेस्क्यू टीम की मदद से चार घंटे तक चले सर्च मुहिम के बाद साहिल का शव डैम से बाहर निकाला. युवक ने आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया? इसकी वजह से अब तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Kothrud Assembly Constituency | भाजपा के अमोल बालवडकर कोथरूड विधानसभा से इच्छुक (Video)

Amol Balwadkar Foundation | कोथरूडकर बहनों के लिए खेल रंगला पैठणीचा! मंगलागौर, पैठणी के खेल में महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग; अमोल बालवडकर फाउंडेशन के उपक्रम से बहनें प्रभावित

You may have missed