Sujit Patwardhan Passed Away | परिसर संस्था के सुजीत पटवर्धन का निधन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Sujit Patwardhan Passed Away | पर्यावरणवादी कार्यकर्ता और परिसर संस्था के संस्थापक सुजीत पटवर्धन का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटी और रिश्तेदारों से भरापूरा परिवार छोड़कर गए है. (Sujit Patwardhan Passed Away)

 

सुजीत पटवर्धन पिछले कई दिनों से बीमार थे. उन्हें दो दिन पूर्व प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां उपचार के दौरान शनिवार की सुबह उनका निधन हो गया. (Sujit Patwardhan Passed Away)

 

सुजीत पटवर्धन प्रोफेशनल प्रिंटर थे. इंग्लैंड में प्रिंटिंग टैक्नोलॉजी की पढ़ाई कर पुणे लौट आए थे. नारायण पेठ में मुद्रा नामक प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना कर उसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया था. पुणे शहर व पिंपरी चिंचवड का सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट संक्षम हो इसके लिए वे पिछले दो दशक से प्रयासरत थे.

 

साइकिल ट्रैक, बीआरटी, फुटपाथ, नदी सुधार जैसे विषयों पर उन्होंने काम किया.
शहर के पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए उन्होंने 1980 में परिसर संस्था की स्थापना की थी.
निजी वाहनों की संख्या पर नियंत्रण और शहर के हवा के प्रदूषण की मात्रा कम करने के
लिए उन्होंने मनपा से लगातार पार्किंग पॉलिसी लाने की मांग कर प्रयास किया था.

 

Web Title :- Sujit Patwardhan Passed Away

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune CP Amitabh Gupta On Traffic | पुणे शहर के ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता का बड़ा कदम

Pune Crime | कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने बलात्कार मामले में दर्ज किया केस

Sudhir Mishra | फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा का कहना की, ”डॉ. सागर के शब्द इतने अनोखे हैं की उनमें अधिक मधुरता और संगीतमयता है”