Supreme Court | उपचार की  दर तय करने का महाराष्ट्र को अधिकार नहीं ; सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका ख़ारिज की 

नई दिल्ली (New Delhi), 20 जुलाई : (Supreme Court) गैर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए  प्राइवेट हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम दवारा लागू की गई दर को नियमित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) दवारा जारी किये गए अधिसूचना को रद्द करने का फैसला मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) ने सुनाया था।  इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की याचिका ख़ारिज कर दी है।

 

सुप्रीम कोर्ट के जज धनंजय चंद्रचूड़ (Dhananjay Chandrachud) व जज एम आर शाह (M R Shah) की खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) इस तरह की अधिसूचना जारी नहीं कर सकती है।

 

महाराष्ट्र सरकार के वकील राहुल चिटणीस (Rahul Chitnis) ने कोर्ट से कहा कि गैर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल दवारा लागू  किये गए दर को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी।

 

———————————————————————————————

 

CET Exam | 11वी के लिए 21 अगस्त को सीईटी ; टाइम टेबल घोषित, विधार्थी आज से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

पुणे (Pune News), 20 जुलाई : राज्य में 11वी में प्रवेश के लिए पहली बार प्रवेश से पूर्व (सीईटी) परीक्षा (CET Exam) ली जाएगी । महारष्ट्र (Maharashtra) राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में टाइम टेबल जारी किया है।  इसके अनुसार विधार्थियों को सीईटी (CET) के लिए 20 जुलाई से 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  जबकि सीईटी परीक्षा (CET Exam) 21 अगस्त की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच ली जाएगी।

 

CM Uddhav Thackeray | महाराष्ट्र  के पंढरपुर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विठुरा के सामने नतमस्तक ; विट्ठल की  सरकारी महापूजा सम्पन्न

Mumbai High Court | ऐड. अनिकेत उज्जवल निकम की मुंबई हाई कोर्ट में दलील, उम्रकैद की सजा पाए तीन निर्दोष करार

Pune Crime | लष्कर कैंटेनमेंट के पूर्व नगरसेवक विवेक यादव दवारा कुख्यात अपराधी की हत्या की सुपारी देने का खुलासा, 2 सुपारी किलर गिरफ्तार; कई हथियार बरामद, जाने मामला