तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ Vs ‘छपाक’, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी, क्या हैं एक्सपर्ट की राय  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। जिसे क्लैश होने का खतरा दिख रहा है। इसमें एक दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ है और दूसरी, अजय देवगन की ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ है। हालांकि दोनों फिल्में अलग-अलग ज़ॉनर की हैं। गौरतलब हो कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म एक छत्रपति शिवाजी महाराज की मराठा सेना पर आधारित है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी चीज दोनों फिल्मों की ये है कि दोनों अलग ज़ॉनर की हैं। एक हिस्टॉरिकल ड्रामा है तो दूसरी, इशू बेस्ड फिल्म है। और ‘छपाक’ जैसी कहानी ऑडियंस को बतानी बनती है।

‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ – यह फिल्म अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी है। सैफ अली खान के साथ अजय ने ‘ओमकारा’ में काम किया था और अब काजोल और अजय 11 साल बाद पर्दे पर जोड़ी के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो कि ये एक बढ़िया कॉम्बिनेशन है। ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा के मुताबिक, अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ फिल्म को ‘छपाक’ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ‘अजय की फिल्म को किसी भी तरह का कॉम्पिटिशन नहीं है। ‘तानाजी’ 3डी में रिलीज हो रही है तो मेरे हिसाब से ये व्यूअर्स की पहली पसंद होगी।

छपाक – एक तरफ दीपिका पादुकोण ने निर्देशक मेघना गुलजार से पहली बार फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। वो मेघना गुलजार जिन्होंने आलिया भट्ट को लेकर ‘राजी’ जैसी फिल्म बनाई है। और इनकी फिल्म से अच्छी खासी ओपनिंग की उम्मीद करना लाजमी है। इसके अलावा ‘छपाक’ एक मल्टीप्लेक्स फिल्म है। इसकी स्क्रीन रिलीज चुनिंदा है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर का कहना है कि 2020 में सैफ अली खान और अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा। वहीं, दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस पर पूरे दो साल बाद वापसी कर रही हैं वह भी फिल्म ‘छपाक’ से। यह फिल्म भी उम्मीद के मुताबिक बिजनेस करेगी।