दिल्ली में शनिवार से तापमान में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में बीती रात हुई हल्की बारिश के बाद शनिवार से क्षेत्र के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “राजस्थान में चक्रवाती सकरुलेशन के कारण बीते दिन दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश हुई। आज भी हल्की बारिश होगी। हालांकि कल से तापमान में बढोतरी होगी।”

राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन गुरुवार की रात को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के कारण तापमान कुछ डिग्री नीचे आ गिरा।

शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री और 14 डिग्री के आसपास रहा।

तेज हवाओं के चलने के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखी जा सकती है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 166 के साथ मध्यम श्रेणी में बना रहा।