कुलगाम में सैन्‍य शिविर पर आतंकी हमला

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – जम्‍मू एवं कश्‍मीर में पिछले कुछ समय से स्थिति गंभीर है। इसी दौरान कुलगाम में आतंकियों ने सैन्‍य शिविर पर हमला कर दिया। इस हमले में एक नागरिक के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायल को अस्‍ताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन सूत्रों के अनुसार, आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। यह हमला कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में स्थित सेना के शिविर पर हुआ।

बतादें कि आतंकियों ने बीते सप्‍ताह एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने सेना के मुखबिर होने के संदेह में उसे मार डाला था और फिर हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उसे 17 नवंबर की सुबह शोपियां के सैदपोरा इलाके से अगवा किया गया था। उसका शव पुलवामा जिले के एक गांव से मिला था। आतंकियों ने जिस बर्बरता के साथ 11वीं के छात्र की हत्‍या की, वह वीडियो में साफ नजर आ रहा था। इसमें आतंकी उसके सिर में गोली मारते देखे गए।

जम्‍मू एवं कश्‍मीर के शोपियां जिले में मंगलवार रात सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान 4 आतं‍कियों को मार गिराया था। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सेना के एक जवान भी शहीद हुए, जबकि 2 अन्‍य घायल हो गए। सुरक्षा बलों को जिले के नदिगाम में आतंकियों की संदिग्‍ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्‍होंने कार्रवाई की थी।