TET Exam | टीईटी परीक्षा आगे बढ़ाई गई ; 31 अक्टूबर को होगी परीक्षा 

मुंबई (Mumbai News), 22 सितंबर :  महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद् (Maharashtra State Examination Council) के जरिये 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET EXAM) को आगे बढ़ा दिया गया है।  टीईटी परीक्षा (TET Exam) का संसोधित टाइम टेबल घोषित किया गया है।  अब यह परीक्षा 31 अक्टूबर को होगी।  यह जानकारी परिषद् के आयुक्त तुकाराम सुपे (Tukaram Supe) ने दी है।

राज्य (Maharashtra) में 10 अक्टूबर को टीईटी की परीक्षा होनी थी।  लेकिन उस दिन केंद्रीय लोकसेवा आयोग(Central Public Service Commission) की लिखित परीक्षा होगी।  इसलिए टीईटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।  इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आने वाले समय में शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) में मौका मिलेगा।

संशोधित टाइम टेबल (TET Exam Time Table) को देखते हुए विद्यार्थी 31 अक्टूबर को परीक्षा दे. यह अपील परिषद् के आयुक्त तुकाराम सुपे (Council Commissioner Tukaram Supe) ने की है।  साथ ही जानकारी दी कि राज्य के 3 लाख 30 हज़ार 642 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

 

 

 

————————————————————————————————————————————————

 

Maharashtra | राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के 12 निलंबित विधायक मतदान करेंगे, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा निर्णय

मुंबई (Mumbai News), 22 सितंबर : Maharashtra | कांग्रेस के युवा नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव (Rajya Sabha MP Rajeev Satav) के निधन की वजह से रिक्त हुए राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) के लिए चुनाव (ELection) की घोषणा की गई है।  यह चुनाव 4 अक्टूबर को होगा। इस सीट के लिए कांग्रेस (Congress) ने रजनी पाटिल (Rajni Patil) को उम्मीदवार बनाया है।  जबकि भाजपा (BJP) ने संजय उपाध्याय को उम्मीदवारी दी है।  इस चुनाव में भाजपा के 12 निलंबित विधायक वोट कर पाएंगे क्या ? यह सवाल खड़ा हो गया था।

Maharashtra | बेनीपट्टी समुंद्र किनारे विशालकाय व्हेल मछली मृत अवस्था में मिली