TET Exam Scam | राज्य के 7800 शिक्षक फर्जी? अयोग्य उम्मीदवार पैसे देकर हुए पास! शिक्षा विभाग में मची खलबली, पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा… (वीडियो)

पुणे : TET Exam Scam | राज्य के लगभग 7800 शिक्षक के फर्जी होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। टीईटी (TET Exam Scam) में अयोग्य साबित हुए 7,800 उम्मीदवारों को पैसे लेकर टीईटी  पास करने का खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSEC) द्वारा 2019-20 में आयोजित TET परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार हुआ  है।

 

 इसके साथ ही 2018 की परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर अयोग्य परीक्षार्थी को पैसे लेकर पास करने की जानकारी सामने आई है। राज्य परीक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए मूल रिजल्ट और प्रत्यक्ष रिजल्ट की छानबीन सायबर पुलिस (Pune Cyber Police) ने की है। 50 से 60 हजार रुपये लेकर अयोग्य छात्र को पास करने का खुलासा हुआ है। इस बारे में पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Pune CP Amitabh Gupta) ने मीडिया से बात की।

 

 

2018 और 2019 के टीईटी परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाला (TET Exam Scam) हुआ है। राज्य परीक्षा परिषद कि ओर से जारी किए गए मूल रिजल्ट और प्रत्यक्ष रिजल्ट (Result) की छानबीन साइबर पुलिस ने की है। इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि टीईटी परीक्षा में घोटालेबाजों ने उम्मीदवारों से 50 से 60 हजार रुपये लेकर उन्हें योगय साबित किया।

 

इस बीच 2019-20 की परीक्षा में 16 हजार 592 लोगों के पास होने का रिजल्ट जारी किया गया था। हालांकि पुलिस ने प्रत्यक्ष रिजल्ट को देखा तो उसमें 7 हजार 800 परीक्षार्थी को योग्य ठहराया गया था। साइबर पुलिस (Cyber Police) द्वारा छानबीन करने के बाद शिक्षा विभाग (Education Department) में खलबली मच गई है।

 

 

Pune Crime | भारती विद्यापीठ परिसर में रोड रोमियो का आतंक! महिला की गोद में जाकर बैठनेवाला दो गिरफ्तार

Pune Crime | लड़कियों से जबरन देहव्यापार करानेवाले स्पा सेंटर पर छापा