TET Scam | TET घोटाले के बाद 1023 प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों का वेतन रोका गया

पुणे, 23 अगस्त : TET Scam | शिक्षक पात्रता परीक्षा घोटाले  (Teacher Eligibility Test Scam) में अयोग्य माने गए 576 शिक्षकों को अगस्त से सैलरी नहीं देने का आदेश प्राथमिक शिक्षा विभाग (Primary Education Department) ने हाल ही में दिया था। इसके बाद अब माध्यमिक (Secondary) के 447 शिक्षकों का भी वेतन नहीं देने का आदेश माध्यमिक और उच्य माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary and Higher Secondary Education Department) ने दिया है । प्राथमिक और माध्यमिक को मिलाकर 1 हजार 23 शिक्षकों का वेतन (Teachers’ Salary) रोक दिया गया है। (TET Scam)
माध्यमिक  के 447 शिक्षक राज्य के निजी अनुदानित, आंशिक रूप से अनुदानित  माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत है। उच्च  माध्यमिक शिक्षा संचालक महेश पालकर (Director of Higher Secondary Education, Mahesh Palkar)  ने संबंधित   लोगों का अगस्त से वेतन (Salary) रोकने का पत्र सभी विभागीय शिक्षा उपसंचालक (Departmental Education Deputy Director), जिला परिषद (Zilla Parishad) के प्राथमिक शिक्षणाधिकारी (Primary Education Officer) , भविष्य निर्वाह निधि टीम (Provident Subsistence Fund Team), मनपा के प्रशासनिक अधिकारी (Municipal Administrative Officer), नगरपालिका (Municipality), नगर परिषद (Municipal Council), कटक मंडल (Cuttack Division) के मुख्याधिकारी को दिया है।

 

 

टीईटी परीक्षा 2019 के घोटाले (TET Exam 2019 Scams) में शामिल उम्मीदवारों की सेवा समाप्त करने और कारवाई निश्चित करने के संदर्भ में परीक्षा परिषद के आयुक्त (Examination Council Commissioner) की तरफ से प्राथमिक शिक्षा विभाग को उम्मीदवारों की सूची सौपी गई थी। इस सूची के संबंधित उम्मीदवारों के आधार कार्ड (Aadhar Card) और स्कूल आइडी (School ID) के अनुसार मैपिंग की गई । अयोग्य उम्मीदवारों में से 576 उम्मीदवार टीचर या सह शिक्षक के रूप में कार्यरत है और वेतन अनुदान लेते पाए गए है। इसे देखते हुए संबंधित 576 उम्मीदवारों का वेतन या उसमें अंतर नजर आने पर संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार कारवाई के प्रस्ताव की चेतावनी दी गई है। (TET Scam)

उम्मीदवारों की जांच करे

 

 

परीक्षा परिषद (Examination Council) ने वेबसाइट पर अयोग्य उम्मदीवरो की सूची डाली है। इसके अनुसार जिले के अयोग्य उम्मीदवारों की पुष्टि कर वेतन रोके गए 447 उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के नाम स्कूल सिस्टम (School System) में पाए जाने पर उनकी स्कूल आइडी जब्त करने को लेकर विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए है।

 

 

 

Jyoti Saxena | ज्योति सक्सेना ने पेरिस में बिखरे अपनी खूबसूरत अदाओ के जलवे जो कर देगा आपको मदहोश- देखिये तस्वीरें अभी

Minor Girl Gang Rape In Pune | पुणे जिले की चौंकाने वाली घटना ! मक्के के खेत में जबरन ले जाकर नाबालिग लड़की से गैंगरेप

Pune Crime | पुणे में अंधश्रद्धा का कलंक! पत्नी को सबके सामने नहाना पड़ा