Thane News | ठाणे : उत्पादन शुल्क के 4 बड़े अधिकारी निलंबित ; Excise Commissioner कांतीलाल उमाप की कार्रवाई; जाने मामला

ठाणे : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  Thane News | ठाणे  डांसबार मामले में ठाणे पुलिस आयुक्तालय (Thane Police Commissionerate) के दो सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड (Two senior police inspectors suspended) कर दिया गया है। जबकि दो अस्सिटेंट पुलिस कमिश्नर का कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके बाद अब राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दो रजिस्टरार इंस्पेक्टर सहित चार लोगों पर सस्पेंशन की कार्रवाई मंगलवार को की गई। उत्पादन शुल्क विभाग (excise department) के राज्य आयुक्त कांतीलाल उमाप दवारा यह कार्रवाई किये जाने की जानकारी मिली है। Thane News | suspension following police four persons including two officers excise department have been suspended

ठाणे शहर के नौपाडा पुलिस स्टेशन (Naupada Police Station) की सीमा में आम्रपाली और एंटीक पैलेस इन दो बार सहित वर्तकनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में नटराज इन तीन डांसबार के सरेआम खुले होने की जानकारी मिली थी। यहां कोरोना नियमों का भी जमकर उल्लंघन किया जा रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल (Home Minister Dilip Walse-Patil) ने डीजीपी को जांच के आदेश दिए थे। डीजीपी ने तुरंत पुलिस कमिश्नर जयजीत सिंह (Police Commissioner Jaijit Singh) को जांच का आदेश दिया था।

पुलिस दवारा की जा रही कार्रवाई के साथ राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के सुप्रीटेंडेंट और सब सुप्रीटेंडेंट से भी कार्रवाई की मांग भाजपा विधायक प्रसाद लाड (Prasad Lad) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से की थी। इसके मद्देनज़र उत्पादन शुल्क विभाग के आयुक्त कांतीलाल उमाप ने ठाणे के उत्पादन शुल्क के ए विभाग के कार्यक्षेत्र में आने वाले आम्रपाली, एंटीक पैलेस इन डांसबार पर कार्रवाई में लापहरवाही का आरोप लगा था। बीट एक के दुय्यम इंस्पेक्टर बजरंग पाटिल और जवान सुरेंद्र म्हस्के और एंटीक पैलेस के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही करने का आरोप बीट दो के दुय्यम इंस्पेक्टर प्रदीप सर्जने (Inspector Pradeep Sargne) और जवान ज्योतिबा पाटिल (Jyotiba Patil) पर लगा था जिनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।

सस्पेंशन सहित ट्रांसफर की कार्रवाई

इन चारों को संस्पेंड करने के साथ इन्हे दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है। बजरंग पाटिल और जवान म्हस्के को रायगढ़ जिला सुप्रीटेंडेंट कार्यालय और दुय्यम इंस्पेक्टर प्रदीप और जवान पाटिल को पालघर सूरिटेंडेंट कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है।

Web Title : Thane News | suspension following police four persons including two officers excise department have been suspended

Rajesh Tope | महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी से कितनी मौतें? स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी सटीक जानकारी

Pune Crime | संदीप मोहोल हत्या मामले में सचिन पोटे सहित जमीर शेख, संतोष लांडे को आजीवन कारावास; गणेश मारणे, राहुल तारू सहित अन्य निर्दोष बरी

Talegaon Dabhade Police | पुणे के तलेगांव दाभाड़े में प्रतिबंधित गुटखा की ढुलाई करने  वालों पर बड़ी कार्रवाई, 39 लाख का माल जब्त