Thane News | महाराष्ट्र : अब होगी वाहन जब्ती की कार्रवाई; ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 1 लाख 16 हज़ार चालकों को नोटिस

ठाणे : 21 सितंबर Thane News | ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों दवारा ठाणे शहर ट्रैफिक विभाग का जुर्माना भरने में सालों से कोताही की जा रही है। ऐसे 1 लाख 16 हज़ार चालकों को ठाणे शहर ट्रैफिक विभाग ने नोटिस भेजा है। यह पैसे 23 सितंबर तक भरने की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि 25 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोकअदालत में हाज़िर हो।

इस नोटिस को अनसुना करने वाले वाहन चालकों का वाहन जब्त कर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। ऐसे में जुर्माने के साथ आगे की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। नई दिल्ली विधि सेवा प्राधिकरण और महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण मुंबई के निर्देश पर ठाणे जिले के सभी कोर्ट में 25 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसके तहत जिला व तालुका कोर्ट क्षेत्र के कोर्ट में पेंडिंग फौजदारी मामलों को लोक अदालत में रखा जाएगा।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद सालों से वाहन चालकों ने जुर्माना नहीं भरा है। ऐसे वाहन चालकों को नोटिस भेजा गया है। उन्हें 23 सितंबर तक पास के ट्रैफिक उपविभाग में समझौता रकम जमा करने के निर्देश दिए गए है। जिन्हे यह समझौता रकम मान्य नहीं है वह 25 सितंबर के राष्ट्रीय लोक अदालत में हाज़िर हो।

Web Title : Thane News | Vehicle confiscation action be taken now notice 1 lakh 16 thousand drivers violating traffic rules

Mumbai Crime | महाराष्ट्र : कॉलर पकड़कर पुलिसकर्मी से किन्नर ने की मारपीट ; तीन गिरफ्तार

Crime News | महाराष्ट्र : कलेजा कंपा देने वाली घटना ! घर में फैले हुए थे खून के छींटे; एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

Crime News | महाराष्ट्र : बेगमपुर में ट्रक और फोर व्हीलर में भीषण दुर्घटना, सोलापुर के एक की मौत, दो जख्मी