यहां खुलने जा रहा है देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल हरियाणा के झज्जर जिले में खुलने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को बताया कि अस्पताल जनवरी के तीसरे हफ्ते में खोल दिया जाएगा। इस कैंसर संस्थान को देश में कैंसर की बीमारी के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में अहम माना जा रहा है। इसके अस्तित्व में आने के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्‍ली व राजस्‍थान सहित कई राज्‍यों के कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नड्डा ने दिल्ली के एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि  झज्जर में बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को जनवरी के तीसरे हफ्ते में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इस संस्थान में 710 बेड होंगे, इनमें से कैंसर पर अनुसंधान करने के लिए 200 बेड रहेंगे। यहां, ओपीडी सेवा को पिछले हफ्ते आंशिक रूप से खोला गया है।

इस संस्थान में कैंसर का उपचार करने के लिए ऑपरेशनरेडिएशन समेत अन्य सुविधाएं होंगी इसमें भारत का अपनी तरह का पहला टिशू बैंक भी होगा यह संस्थान दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तहत संचालित होगा आपको बता दें कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली केंद्र सरकार ने 2013 में इस संस्थान को मंजूरी दी थी, या 2,035 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है इस अस्पताल को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा 2020 तक यहां 710 बेड की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी अगले तीन महीने में यहां रेडिएशन और न्यूक्लियर मेडिसिन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी