आँखे खोलती हैं दिल के राज! अब आंखें बताएगी कि आपका दिल ‘हेल्दी’ है या ‘बीमार’  

न्यूयार्क: समाचार ऑनलाइन- कहा जाता है कि आंखें दिल का हाल बयां करती हैं. अब यह साबित भी हो गया है. जी हां, हाल ही में पब्लिश हुई एक रिसर्च रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आंखों को देखकर इंसान की दिल संबंधी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि आंखों में होने वाले परिवर्तन और दिल संबंधी बीमारियों के बीच संबंध को जांचने के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा शोध है.

इस रिसर्च को अमरीकन हार्ट एसोसिएशंस हाईपरटैंशन जनरल में पब्लिश किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार आँखों के पीछे मौजूद रक्त वाहिकाओं में होने वाले बदलाव से दिल का हाल जाना सकता है. यह बदलाव जब देखे जा सकते हैं, तब दिल की धमनियों में सिकुडऩ होती है या रक्तचाप बढ़ता है. अर्थात आपका दिल हेल्दी है या नहीं? इसकी पक्की जानकारी आँखों को देखकर पाई जा सकती है.

दृष्टि पर नहीं पड़ता कोई असर  
रिसर्चर प्रो. रुतनिका का इस रिसर्च के बारे में कहना है कि-रेटिना में होने वाले परिवर्तन से इंसान की दृष्टि प्रभावित नहीं होती, बल्कि इससे दिल की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है

रेटिनल मोर्फोलाजी से लगाया जा सकता है पता
लंदन की सेंट जार्ज यूनिवॢसटी की प्रमुख शोधकर्ता अलेसिया रुडनिका ने भी इस रिसर्च को सही माना है. साथ ही उन्होंने रेटिनल मोर्फोलाजी को बढ़ावा देने कि बात भी कही है.

visit : punesamachar.com