सरकार कर रही है इस बड़े कानून में बदलाव की तैयारी, किसानों की आय होगी ‘डबल’,कारोबारियों को भी मिलेगा ‘फायदा’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- मोदी सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. इस कड़ी में अब किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक नया प्रस्ताव लाया गया है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है, तो देश के करोड़ों किसान इससे लाभान्वित होंगे. अगर सूत्रों की मानी जाए तो आगामी बजट में इसको लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.

बता दें कि कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय द्वारा एसेंशियल कमोडिटी एक्ट में कुछ परिवर्तन कर एक मसौदा तैयार किया गया है, जिसपर कानून मंत्रालय की प्रतिक्रिया मांगी गई है. यदि कानून मंत्रालय इसे स्वीकृति दे डेटा है, तो यह किसानों की आय डबल हो सकेगी.

फ़िलहाल व्यापारी एक्ट के कारण आवश्यक वस्तुओं की खरीद और भंडारण नहीं कर पाते हैं.

किन बदलावों की सिफारिश की गई हैं

कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय ने  एसेंशियल कमोडिटी एक्ट में जो बदलाव किए हैं, वह इस प्रकार हैं…

– यदि कार्रवाई होती है, तो व्यापारी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

-व्यापारी की कोई भी प्रॉपर्टी जब्त नहीं होगी.

-व्यापारी से मुनाफे की रकम नहीं वसूली जाएगी.

– सभी अपराधों के अंदर व्यापारी को बेल मिल सकेगी.

– जेल के प्रावधान को पूरी तरह से हटाने या कम का प्रस्ताव है.

– व्यापारी को अपने स्टॉक की जानकारी सरकारी पोर्टेल पर देनी जरूरी.

visit : punesamachar.com