SWISS BANK में काला धन रखने वाले भारतीयों के नाम हुए उजागर , जाने कौन है वो

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – विदेशों में काला धन रखने वालों के काले दिन और करीब आ रहे है । जल्द है ऐसे लोगों पर करवाई का शिकंजा कस सकता है । दरअसल स्विट्ज़रलैंड ने स्विस बैंक में धन रखने वाले भारतीय खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सूचनाओं को साझा करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है । इस कड़ी में स्विट्ज़रलैंड सरकार ने पोतलूरी राजा मोहन राव का नाम जारी किया है ।  पिछले महीने इसी कड़ी में 14 भारतीयों के नाम की लिस्ट जारी की गई थी जिनके काला धन जमा है ।

स्विट्ज़रलैंड के  अधिकारियों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इस तरह के और नोटिस जारी किये जा सकते है । मोदी सरकार ने स्विस बैंक में काला धन रखने वाले भारतीयों के नाम स्विट्ज़रलैंड सरकार  से मांगी है ।

राव को यह नोटिस 28 मई को जारी की गई थी
पोतलूरी राजा मोहन राव को यह नोटिस 28 मई को जारी की गई थी और अपील करने के 10 दिन का समय दिया गया था । नोटिस में राव के बारे में जानकारी दी गई है कि उनका जन्म 15 जुलाई 1951 में हुआ था । उनके पते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है । खाताधारकों की सूचनाओं को साझा करने के लिए स्विट्ज़रलैंड सरकार का भारत सरकार के साथ समझौता हुआ है ।

केवल दो का पूरा नाम बताया था
राव से पहले जिन 14 भारतीयों के नाम स्विट्ज़रलैंड सरकार ने नोटिस जारी किया था उनमें से केवल दो का पूरा नाम बताया था । ये थे 1949 में जन्में कृष्ण भगवन रामचंद्र और सितम्बर 1972 में जन्में कल्पेश हर्षद किनारीवाला।