कभी बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले आज है मुंबई के एडिशनल पुलिस कमिश्नर 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – स्कूल कॉलेज में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने वालों को ही तरजीह दी जाती है । आप अगर अच्छा मार्क्स लाते है तो आपके बारे में  शुरू से आपके बेहतर करने की धरना बनने लगती है लेकिन कई बार स्कूल कॉलेज में बेहतर नहीं करने वाले भी जीवन में सफल होते रहे ह । इसकी ताज़ी मिसाल मुंबई के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा है जिन्होंने अपनी बोर्ड परीक्षा में फ़ैल होने के बाद जीवन में शानदार कामयाबी हाशिल की है ।
अगले सप्ताह ’12वी फेल’ नाम से किताब आएगी 
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा के दोस्त अनुराग पाठक ने उनके ऊपर और अन्य कई लोगों के बारे में 12वी फेल नाम से किताब लिखी है । जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बावजूद अपने क्षेत्रों में बड़ी कामयाबी हाशिल की है ।
यह किताब अगले सप्ताह बाजार में आने वाली है । खास बात ये है कि बुक लिखने वाले लेखक अनुराग पाठक भी 12वी  हो गए थे । उन्होंने बताया कि उनकी किताब का उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जिन्हे बोर्ड परीक्षा में फेल होने का डर लगता है ।
नंबर के लिए कभी परेशान नहीं हुए शर्मा 
मनोज कुमार शर्मा बताते है कि वह स्कूल के दिनों में नंबर के लिए परेशान नहीं होते थे । उनका मानना है कि क्लास में आने वाले नंबर जिंदगी में सफलता का पैमाना नहीं होते हैं । उन्होंने बताया कि ग्वालियर से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के पीएचडी  भी पूरी की । उन्हीने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 121 रैंक हाशिल किया था ।