अब पर्दे पर आएगी थाईलैंड फुटबॉल टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी

बैंकॉक। समाचार ऑनलाइन

थाईलैंड के चियंग राय स्थित टैम लूंग गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच के रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।
‘प्योर फ्लिक्स एंटरटेनमेंट’ कंपनी ने इसकी कहानी पर फिल्म बनाने के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं। इस बैनर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशेल स्कॉट ने फेसबुक पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की। स्कॉट कई दिनों से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

फिल्म के लिए 6 करोड़ डॉलर का बजट

फिल्म का सह निर्माण काओज एंटरटेनमेंट के एडम स्मिथ करेंगे। यह फिल्म तीन से छह करोड़ डॉलर के बजट में बनेगी। स्कॉट ने कहा, मैंने बचाव अभियान में शामिल रहे लगभग 90 गोताखोरों और गुफा में फंसे कुछ बच्चों के परिजनों से बात की, हालांकि अभी भी अस्पताल में भर्ती होने के कारण बच्चों से बात नहीं हो सकी।

समन कुनन स्कॉट की पत्नी के मित्र थे

स्कॉट के लिए यह कहानी इसलिए भी काफी महत्व रखती है क्योंकि उनकी पत्नी के मित्र समन कुनन की मौत इसी अभियान में बचाव कार्य करते हुए हुई है।उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह इस अभियान के दौरान मारे गए एक सैनिक सहित इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए सम्मान है।