ठाकरे सरकार में ये 7 मंत्री नहीं होंगे किसी जिले के पालकमंत्री 

मुंबई, 9 जनवरी –मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के 36 जिलों के पालकमंत्री की नियुक्ति की है. इसके अनुसार ठाकरे सरकार के 43 मंत्रियों में से मंत्रियों को किसी भी जिले का पालकमंत्री नहीं बनाया गया है. ऐसे में वह मंत्री के रूप में ही जिले का कामकाज देखेंगे।

सरकार दवारा घोषित किये गए पालकमंत्रियों की सूचि में राज्य के 17 मंत्रियों को उन्हें अपने जिला का पालकमंत्री बनाया गया है. इनमे अमरावती, बीड, बुलढाना, चंद्रपुर, जलगांव, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नंदुरबार, नाशिक, पुणे, रायगढ़, सांगली, सातारा, ठाणे और यवतमाल जिले का नाम शामिल है. शेष 19 जिलों को बाहर का पालकमंत्री मिला है. जबकि 7 मंत्री पालकमंत्री पद से वंचित रह गए. इनमे राष्ट्रवादी कांग्रेस के 4, कांग्रेस के एक और शिवसेना के दो नेता शामिल है. इनमे जीतेन्द्र आव्हाड को भी पालकमंत्री पद नहीं मिला है.
इन 7 मंत्रियों को पालकमंत्री पद नहीं मिला 
1. प्राजक्ता तनपुरे (रांकपा )
2. जीतेन्द्र आव्हाड (रांकपा )
3. राजेंद्र पाटिल (निर्दलीय )
4. दत्तात्रय भरने (रांकपा )
5. विश्वजीत कदम (कांग्रेस )
6. संदीपराव भुमरे (शिवसेना )
7. संजय बनसोडे (रांकपा )