ये बना देश का चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला एक मात्र राज्य 

कुन्नूर : समाचार ऑनलाइन – अब चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य केरल बन गया है। केरल के कुन्नूर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शुभांरभ किया गया। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और केरल के मुख्यमंत्री पीनारयी विजयन ने रविवार को केरल के नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही केरल 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन गया है। बता दें कि कुन्नूर में बना नया एयरपोर्ट 2000 एकड़ में फैला हुआ है जिसे बनाने में कुल लागत 1,800 करोड़ आई है। इसके अलावा तीन अन्य एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड में हैं।

कुन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के तहत यहां कम से कम 2,000 यात्रियों की क्षमता है। जबकि एक साल में डेढ़ मिलियन यात्रियों की क्षमता है। एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई 3,050 मीटर है जिसे बढ़ाकर 4,000 मीटर तक किया गया है। एयरपोर्ट पर एरोप्लेन्स का संचालन शुरू कर दिया गया है। अबू धाबी के लिए यहां से पहली कॉमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट ने उड़ान भरी।

एयरपोर्ट के ग्रैंड उद्घाटन समारोह पर काफी विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी ने इस समारोह से बायकॉट कर दिया था। एक तरफ जहां बीजेपी ने सबरीमाला मामेल पर कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुए इस समारोह से बायकॉट किया था वहीं कांग्रेस, केरल सरकार से इस बात पर नाराज थी कि राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी को इन्वाइट नहीं किया था।