‘बंद’ होने जा रहा है ‘यह’ पेमेंट बैंक, जल्द करें ‘यह’ काम, नहीं तो डूब जाएगा पैसा   

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- अगर आपका पैसा आइडिया पेमेंट बैंक में है तो यह खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. आप जितना जल्दी हो सके इसमें जमा अपने धन को ट्रांसफर कर लें, क्योंकि आपका पैसा कभी भी डूब सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस पेमेंट बैंक ने अपना कारोबार बंद करने का ऐलान कर दिया है. सीधे शब्दों में कहें तो यह बैंक बंद होने जा रहा है.

 

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बैंक द्वारा इतना बड़ा फैसला लेने का कारण ‘अप्रत्याशित घटनाक्रम’ के चलते कारोबार का ‘अव्यवहारिक’ होना बताया जा रहा है.

 

जुलाई में कर दी थी बंद की घोषणा

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने इसी जुलाई (2019) में अपना बिजनेस बंद करने की घोषणा कर दी थी. जबकि यह 17 महीने पहले अप्रैल 2016 में ही शुरू हुआ था.

 

इसके साथ ही बैंक ने अपने ग्राहकों से 20 जुलाई 2019 को निवेदन किया था कि, जो भी हमारे ग्राहक हैं, वे अपनी रकम जल्द से जल्द ट्रांसफर करा लें.

 

RBI ने बैंक को बंद की मंजूरी दी

 

हाल ही में यह भी खबर सामने आई है कि आइडिया पेमेंट बैंक द्वारा RBI से अपना कारोबार बंद करने की मंजूरी मांगी गई थी. इसके बाद RBI ने बैंक के लिक्विडेशन को मंजूरी दे दी है.

RBI के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट ने डेलॉयट टूश तोमात्सु इंडिया एलएलपी के वरिष्ठ निदेशक विजयकुमार वी. अय्यर को इसके लिए लिक्विडेटर नियुक्त किया है.

बता दें कि अप्रैल 2016 में आइडिया सेलुलर ने सब्सिडियरी आइडिया मोबाइल कॉमर्स सर्विसेज को पेमेंट बैंक में मर्ज कर आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक नाम दिया था. हालाँकि अब इसके के बंद होने के बाद केवल एयरटेल, पेटीएम, जियो, इंडिया पोस्ट जैसी प्रमुख कंपनियों की पेमेंट बैंक सेवा उपलब्ध हो सकेगी.

 

visit : punesamachar.com