कोरोना वायरस पर ‘फर्जी’ अफवाहें फ़ैलाने वालों पर लगेगा ‘ब्रेक’: FB ने उठाया ‘यह’ कदम

समाचार ऑनलाइन- कोरोना वायरस चीन में महामारी का रूप लेते जा रहा है. वहीं दुनिया पर भी इस वायरस का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका और भारत सहित करीब 20 से अधिक देशों में कथित वायरस पहुंच चूका है. हर जगह लोगों में इस वायरस का डर सता रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की फर्जी और भ्रम पैदा पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनकी रोकथाम के लिए फेसबुक जुट गया है.

फेसबुक ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि कथित वायरस से संबंधित प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य संगठनों और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए गए आधारहीन दावों और वीडियोज की पहचान कर हटाया जा रहा है. क्योंकि इस प्रकार के पोस्‍ट लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं और इनसे लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है.

बता दें कि फर्जी पोस्ट में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए  ब्लीच पीने जैसी सलाह दी जा रही. इसको लेकर भी फेसबुक ने अपने यूजर्स को सतर्क किया है.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनो वायरस को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है. क्योंकि अब तक चीन में लगभग 12,000 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं और 400 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है. यहीं नहीं करीब 25 अन्य देशों कोरोना वायरस के 130 से अधिक मामले सामने आए हैं.