बेस्ट डिटेक्शन के लिए तीन पुलिस टीमें सम्मानित

पिंपरी। संवाददाता – आपराधिक मामलों को सुलझाने में सर्वोत्तम साबित हुई पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय की तीन पुलिस टीमों को ‘बेस्ट डिटेक्शन’ के लिए पुलिस आयुक्त सन्दीप बिश्नोई के हाथों सम्मानित किया गया।इसमें क्राइम ब्रांच यूनिट 5, यूनिट 1 और तलेगांव दाभाड़े पुलिस थाने की टीमें शामिल हैं।

तलेगांव दाभाडे परिसर में हुई हत्या की एक वारदात को 24 घन्टे में सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच यूनिट पांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर, कर्मचारी धनराज किरनाळे, स्वामीनाथ जाधव, दत्तात्रय बनसुडे, फारुक मुल्ला, संदीप ठाकरे, मयूर वाडकर की टीम को पुलिस आयुक्त बिश्नोई ने सम्मानित किया।

फॉर्च्युनर कार चोरी की वारदात की जांच में क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम राजस्थान पहुंची और आठ दिनों तक वहां डेरा डालने के बाद आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए उनसे एक करोड़ 33 लाख रुपए की 12 महंगी व आलीशान गाड़ियां बरामद की। इस कामयाबी के लिए यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे, सहायक निरीक्षक गणेश पाटील, उपनिरीक्षक कालूराम लांडगे, कर्मचारी रवींद्र राठोड, प्रमोद लांडे, अमित गायकवाड, अंजनराव सोंडगीर, मनोजकुमार कमले, महेंद्र तातले, विजय मोरे, विशाल भोईर की टीम को सम्मानित किया गया।

तलेगांव दाभाड़े की एक सराफा दुकान से 22 लाख के जेवरों की चोरी के मामले को 48 घन्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इसके लिए तलेगांव दाभाड़े पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे, सहायक निरीक्षक दुर्गानाथ साळी, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर बाजगिरे, कर्मचारी बंडू मारणे, सीताराम पुणेकर, मनोज गुरव, अमोल गोरे, महेंद्र रावते की टीम को पुलिस आयुक्त के हाथों सम्मानित किया गया।