आज के युवाओं को प्रेरित कर रहा है टिकटॉक!

पुणे : समाचार ऑनलाइन – कौन कहता है कि टिकटॉक एक ऐसी जगह है जहां आप केवल मनोरंजक वीडियो पोस्ट कर सकते है? पिछले साल में, जब से टिकटॉक ने भारत में तेज उछाल देखा है, शेयर किए गए शैक्षणिक और प्रेरक वीडियोज को मनोरंजक वीडियोज जैसी ही लोकप्रियता मिली – और कुछ मामलों में उनसे ज्यादा भी। यह दर्शाता है कि निर्माता बनने की ख्वाहिश रखने वाले हर व्यक्ति के लिए टिकटॉक वन-पॉइंट स्टॉप है, फिर भले ही वह दुनिया के किसी भी हिस्से में रहता हो।

टिकटॉक पर फिटनेस टिप्स, एजुकेशनल टिड – बिट्स से लेकर खुद को बेहतर बनाने से संबंधित वीडियोज तक, हर कोई कुछ सार्थक और प्रेरक पा सकता है। यहां # EduTok का इस्तेमाल किसी भी तरह की एजुकेशनल सामग्री के लिए किया जाता है। यह हैशटैग टिपटॉक पर इतना लोकप्रिय है, कि इन बीडियोज को करीब 55 अरब व्यूज मिल चुके हैं , जबकि #EduTokMotivation हैशटैक ने 5 अरब से ज्यादा व्यूज जुटाए हैं । ये आंकडे साबित करते है कि यूजर्स टिकटॉक पर ऐसे कंटेंट की तलाश कर रहे है, जो उन्हें प्रेरणा और प्रोत्साहन देने वाले हों।

ये कुछ ऐसे टिकटॉक यूजर्स है जिनके प्रेरक वीडियो आपको जरूर देखने चाहिए :

महिंद्रा डोगने: टिकटॉक उपयोगकर्ता महिंद्रा डोगने की टिकटॉक प्रोफाइल पर 60 लाख से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है। उनके प्रेरक वीडियो इस बात के संकेत है कि उनके फॉलोअर्स में कोई कमी नहीं आने वाली है। महिंद्रा जीवन, ब्रम्हांड और इनके दरमियान आने वानी तमाम चीजों के बारे में वीडियो शेयर करते हैं । वे धर्म, ईश्वर और फलसफे के बारे में बात करते है और यह भी बताते है कि हमें हालात से तर्कसंगत तरीके से बने निपटना चाहिए। उनके कुछ वीडियो में लाखों प्रतिक्रियाए है, जो बताती है कि फॉलोअर्म पर उनका कितना अधिक सकारात्मक असर है।

टीएम मदान : टिकटॉक उपयोगकर्ता टीएम मदान एक वरिष्ठ सज्जन है।  जिन 11 लाख सेअधिक फोल्लोवेर्स है। उनकी सलाह है कि दूसरे के साथ हमेशा अच्छा बर्ताव करे। अपने एक वीडियो में वो कहते है कि दूसरों की आलोचा करना अच्छी बात नहीं है, लेकिन अगर आप कुछ नकारात्मक कहना ही चाहते हैं , तो उसके साथ दो सकारात्मक बातें भी जोड़े, ताकि उस व्यक्ति को बुरा न लगे । एक उदाहरण देते हुए वे कहते हैं कि यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को देखें । जिसने चलताऊ किस्म की शर्ट पहन रखी है परंतु उसका सूट अच्छी फिटिंग वाला है , तो उसे बताएं कि उसका सूट कितना अच्छा लग रहा है । इसके बाद कहें कि अगर शर्ट थोड़ी बेहतर होती तो उसका गेट-अप अद्भुत हो जाता।

मनु पंजाबी : 6, 03, 000 से ज्यादा फॉलोअर वाले टिकटॉक यूजर मनु पंजाबी अपने स्टूडियो में बैठकर वीडियो शेयर करते हैं। उनके कुछ वीडियो में खुश रहने, और हरदम साथ रहने वाले दोस्तों से अपनी खुशियों और गमों के बारे में बात करने की जरूरत पर चर्चा होती है। उनका कहना है कि खुशियां और दुःख साझा करना एक ऐसा चक्र है जिसके लिए सही संतुलन की दरकार होती है । वे यह भी कहते हैं कि मन के भावों को अपने भीतर ही दबाए रखना किसी भी चीज का सही समाधान नहीं होता है।

डॉ . अनिमेष : एक सर्टिफाइड सर्जन डॉ. अनिमेष @ surgeryonline नाम से सक्रिय हैं। उनकी टिकटॉफ प्रोफाइल पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे नियमित रूप से वीडियो डालते हैं कि कैसे आप फिट रहकर लाइफस्टाइल के चलते होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं। इन शैक्षिक वीडियो में ऐसे उदाहरण शामिल हैं कि कैसे लोगों ने वजन कम किया और अपने ब्लड शुगर के स्तर को बनाए रखा है। उनके वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

उर्मि पांड्या : अहमदाबाद की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक उर्मि पांड्या का @ yogaurmi नाम से एक लोकप्रिय टिकटॉक चैनल है जहां वो सही तरीके से योग-आसन करने के टिप्स साझा करती हैं । उसके टिकटॉक वीडियो प्रेरणादायक होते हैं , जिन्हें यहां देखा जा सकता है।

संबंधित स्टोरी :

टिकटॉक ने आत्म-अभिव्यक्ति के लिए भारतीयों को एक मंच मुहैया कराया

टिकटॉक का # EduTok मेंटरशिप प्रोग्राम और भारत के युवाओं के लिए इसके क्या मायने हैं

visit : punesamachar.com