फर्जी वैक्सीनेशन के शिकार हुए टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश तौरानी

मुंबई : ऑनलाइन टीम- लोकप्रिय म्यूजिक लेबल टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक और ‘रेस’ समेत बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी की कंपनी के कई कर्मचारी नकली टीकाकरण की मुहिम का शिकार हो गये हैं। टिप्स कंपनी और फिल्म‌ की यूनिट से जुड़े 365 कर्मचारियों का टीकाकरण 30 मई और 3 जून को किया गया था मगर सर्टिफिकेट के नाम पर अब तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है। रोज सर्टीफिकेट के लिए टालमटोल कर रहे हैं।

इस पूरे मसले पर पुणे समाचार से बात करते हुए रमेश तौरानी ने कहा, हम अभी भी सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं और जब हमारे ऑफिस के लोगों ने उनसे (Sanjay Gupta from SP Events) संपर्क किया तो, उन्होने कहा कि यह 12 जून यानी कि शनिवार को आ जाएगा लेकिन अभी तक नहीं आया है। हमने 356 लोगों को वैक्सीनेट कराया। हर डोज के लिए 1200 साथ में जीएसटी भी चुकाया। पैसे का कुछ नहीं है सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि हमने अपने लोगों को डोज दिलाया है वो असली Covishield है या फिर सिर्फ सलाइन का पानी?

रमेश तौरानी का कहना है कि उन्हें बताया गया कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से मिलेगा मगर 15 दिनों से ज्यादा के इंतजार के बावजूद वे अब भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का इंतजार ही कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि टिप्स की तरह ही बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस और ‘जॉनी गद्दार’ व ‘अंधाधुन’ जैसी कई फिल्म प्रोड्यूस कर चुकी मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है.