टोल वसूली का कॉन्ट्रैक्ट एक बार फिर से आईआरबी के खाते में

मुंबई, 13 फरवरी – मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली के लिए आमंत्रित किये गए टेंडर प्रक्रिया के दौरान केवल आईआरबी कंपनी ने टेंडर भरा है. इसका परिणाम ये हुआ कि इस एक्सप्रेस-वे पर हाईवे की टोल वसूली के ठेका एक बार फिर से आईआरबी कंपनी को मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे हाईवे के टोल वसूली के लिए टेंडर भरने  10 फरवरी को समाप्त हो  चुकी है.  मंगलवार को तकनीकी  टेंडर खोला गया।  फिर से आमंत्रित  किये गए टेंडर प्रक्रिया में आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर का टेंडर की तकनीकि छंटाई की गई. ऐसे में मुंबई-पुणे टोल वसूली का कॉन्ट्रैक्ट आईआरबी को मिलने के संकेत मिल रहे है. इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है.

इससे पहले मुंबई-पुणे टोल वसूली का कॉन्ट्रैक्ट आईआरबी के पास था जिसकी अवधि -अगस्त 2019 में समाप्त हो चुका है. इस वजह से टेंडर जारी किया गया. पहली बार टेंडर जारी होने पर उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस वजह से टेंडर भरने की अवधि बढ़ा दी गई. अवधि बढ़ाने पर आईआरबी ने एकमात्र टेंडर भरा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तक सहकर ग्लोबल कंपनी टोल वसूली का काम कर रही है.

मूल्य मापन जारी: अंतिम निर्णय का इंतजार
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के टोल वसूली के लिए टेंडर प्रक्रिया में केवल आईआरबी इंफ़्रा ने टेंडर भरने की जानकारी सामने आई है. इस टेंडर के मूल्य मापन का कार्य जारी है. इसलिए अंतिम निर्णय का इंतजार किया जा रहा है. यह जानकारी आईआरबी के प्रवक्ता की तरफ से दी गई है.