एक्सप्रेस वे पर 70 जगहों पर लगे ट्रैफिक नियमों व जुर्माने के बोर्ड

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन – बढ़ते हादसों की रोकथाम के लिए पुणे-मुंबई एक्स्प्रेस वे पर ट्रैफिक नियमों और नियमों के उल्लंघन पर होनेवाली कार्रवाई व जुर्माने की जानकारी से अवगत करानेवाले बोर्ड लगाने का काम पूरा हो गया है। पूरे एक्सप्रेस वे पर 70 जगहों पर ऐसे बोर्ड लग गए हैं। अब संपूर्ण हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे कार्यान्वित करने की योजना है। इसकी जानकारी विधायक व भाजपा के पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप, जो गत तीन सालों से इसके लिए प्रयासरत थे, ने दी है विधायक जगताप की कोशिशें रंग लाई और हाइवे सुरक्षा विभाग ने एक्सप्रेस वे की दोनों तरफ उक्त जानकारी वाले बोर्ड लगाने के काम को हालिया पूरा कर लिया। पुणे की लेन पर 33 और मुंबई की लेन पर 37 जगहों पर ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं। इसके साथ ही समूचे हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, इस पर राज्य सरकार ने उन्हें लिखित रूप से सूचित किया है कि यह प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। इस पर संतोष जताते हुए जगताप ने वाहनचालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपनी और औरों की यात्रा को सुरक्षित बनाने की अपील की है।
एक विज्ञप्ति में विधायक जगताप ने कहा है कि, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे की दूरियां कम करने के लिए भाजपा- शिवसेना युति सरकार ने यशवंतराव चव्हाण पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण किया है। इससे दोनों शहरों की यात्रा में लगनेवाले समय में काफी बचत हुई है। मगर प्रशस्त लेन के बावजूद केवल ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से एक्सप्रेस वे पर हादसे बढ़ रहे हैं। एक्सप्रेस वे पर न तो लेन के नियमों का पालन किया जा रहा है न ही रफ्तार पर नियंत्रण रखने के नियमों का। इन सबके चलते एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है और प्राणघातक हादसे भी बढ़ रहे हैं।
बढ़ते हादसों की रोकथाम के लिए एक्सप्रेस वे की दोनों तरफ ट्रैफिक नियमों और कार्रवाई व जुर्माने की जानकारी देनेवाले बोर्ड लगाकर वाहनचालकों को जागरूक बनाना जरूरी है। इस मांग को लेकर विधायक जगताप 2016 से गृह विभाग, महामार्ग सुरक्षा विभाग और जिलाधिकारी के साथ पत्राचार कर रहे हैं। विधानसभा के सत्र में भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया। आखिरकार राज्य सरकार ने इसकी सुध ली और ऐसे बोर्ड लगाने के काम को हाल ही पूरा कर लिया। महामार्ग पुलिस ने उन्हें इस जानकारी से भी अवगत करा कि, नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहनचालकों को टोलनाकों पर ट्रैफिक नियमों के बारे में प्रबोधन किया जा रहा है। इसके अलावा जनवरी से जुलाई 2019 तक नियमों का उल्लंघन करनेवाले 14 हजार 436 वाहनचालकों से 26 लाख 87 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला गया है।