तृप्ति देसाई को सोशल मीडिया पर मिली धमकियां

पुणे | समाचार ऑनलाइन

केरल के सबरीमाला मंदिर में 10-50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के अंदर सभी महिलाओं को जाने की इजाज़त दे दी है यानी अब हर उम्र की महिला सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर सकेगी।  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आठ दिनों तक सुनवाई करने के उपरांत 1 अगस्त को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

पुणे : तृप्ति देसाई ने किया सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’63f73f54-c309-11e8-ba2c-73e1262d5739′]

इसी फैसले का स्वागत पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने किया है। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश कोलेकर सर्वोच्च न्यायालय ने आज बड़ा फैसला दिया है। महिलाओ को इस मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा, महिलाओ को पाबंदी लगाने बताकर सर्वोच्च न्यायालय का स्वागत सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने किया है। वही सबरीमाला मंदिर में जल्द ही प्रवेश करेंगी ऐसी बात भी उन्होंने कही है।

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B07DB85QZ3,B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6b32e6c5-c309-11e8-9ca7-090b24d315f5′]

तृप्ति देसाई के सबरीमाला मंदिर में जाने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर धमकियां आ रही है। इस बारे में उन्होंने कहा ,धमकियों से नहीं डरते हुए मैं मंदिर में प्रवेश करुँगी और अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए महाराष्ट्र सरकार और केरल सरकार जिम्मेदार रहेगा। कुछ दिन पहले ही तृप्ति देसाई शनि शिंगनापुर मंदिर में जा कर आयी हूँ  और वहां बाकायदा महिलाओ को प्रवेश दिया जा रहा है, 4 सितम्बर को शनि मंदिर  में भगवान पर तेल चढ़ाकर पूजा अर्चना की है।