दो रईसजादों ने नशे में धुत लड़की का क्लब में किया रेप, करतूत CCTV में कैद
लंदन: समाचार ऑनलाइन- दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं हैं जहां पर महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. बड़े-बड़े विकसित देश भी महिलाओं की सेफ्टी के लिए अपनी पीठ थपथपातें हैं, लेकिन बाद में सच्चाई कुछ और ही निकलकर सामने आती है. हाल ही में लंदन में रेप का एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, जिसने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यहां के प्रशासन की धज्जियां उड़ा दी है.
लंदन के एक नाईट क्लब में 25 फरवरी 2017 को हुई इस घटना ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे. यहाँ के एक नाईट क्लब आए दो रईसजादों ने पार्टी के बीच से एक महिला को स्टोर रूम ले गए, फिर उसका रेप किया. रेप इतनी क्रूरतापूर्वक किया गया कि महिला को सर्जरी तक करवानी पड़ गई .
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया
हालांकि अब इस केस के CCTV फुटेज को साक्ष्य मानते हुए, ब्रिटिश अदालत ने इटली के दो छात्रों को 15 अक्टूबर को दोषी करार दे दिया गया है. इन आरोपियों की पहचान फर्डिनान्डो ओरलान्डो (25) और लॉरेन्जो कोस्टान्जो (26) के रूप में हुई है. यह दोनों ही स्टूडेंट हैं और रईस घरानों से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन पैसे से खरीदा गया इनका नामी वकील भी इन्हें सजा से बचा नहीं पाया. हालांकि अभी सजा का ऐलान होना बाकि है.
आरोपियों के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि महिला ने सेक्स के लिए सहमति दी थी. लेकिन कोर्ट ने इसे यह कहकर ख़ारिज कर दिया कि महिला पूरी तरह से नशे में थी. इसलिए वह सहमति देने की स्थिति में नहीं थी.
छोटी सी मुलाकात कर गई जिन्दगी तबाह
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों की महिला से मुलाकात उसी नाईट क्लब में ही हुई थी और उसके लगभग 5-10 मिनट बाद ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया. रेप के बाद आरोपियों ने महिला के कपड़े भी बदले और फिर उसे टॉयलेट में अकेला छोड़कर भाग खड़े हुए.