उदयनराजे राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ, भाजपा भेजने की कर रही तैयारी, रामदास आठवले को लग सकता है झटका

नई दिल्ली, 5  फरवरी – पूर्व सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले को भाजपा राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है. ऐसे में भाजपा के कोटे से राज्यसभा भेजे गए रिपाइं अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले की उम्मीदवारी खतरे में नजर आ रही है. मार्च महीने में रामदास आठवले की राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो रही है. लेकिन भाजपा के कोटे से रामदास आठवले को फिर से राज्यसभा की उम्मीदवारी मिलना कठिन नजर आ रहा है. सांसदी जाने के बाद रामदास आठवले को मंत्रिपद भी छोड़ना पड़ सकता है.

सातारा लोकसभा उपचुनाव में हार का सामना करने वाले पूर्व सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले के राजनीतिक पुर्नवास की तैयारी शुरू हो गई है. मार्च महीने में राज्यसभा के 7 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार होने वाले राज्यसभा चुनाव में उदयनराजे को टिकट मिलने की संभावना है. उदयनराजे के राज्यसभा  सांसद बनने पर केंद्र में मंत्री पद भी मिल सकता है.
राष्ट्रवादी नेता शरद पवार, एड्. माजिद मेनन, कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई, शिवसेना के राजकुमार धूत, भाजपा के अमर साबले, रिपाइं के रामदास आठवले और निर्दलीय संजय काकड़े के राज्यसभा की सदस्यकता का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है.

राज्यसभा के लिए ओपन वोटिंग होने पर गठबंधन के पांच और भाजपा के दो उम्मीदवार सहज ही चुनकर राज्यसभा पहुंच सकते हैं. लेकिन भाजपा ने चुनाव में तीसरा उम्मीदवार उतारा तो सातवीं सीट के लिए मुकाबला होगा.