उद्धव ठाकरे ने मोदी के महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की तुलना ‘सफेद हाथी’ से की, प्रोजेक्ट पर लगाई ‘रोक’

मुंबई: समाचार ऑनलाइन-  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ही उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी. अब हाल ही में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में दिए गए एक इन्टरव्यू के दौरान ठाकरे ने इस प्रोजेक्ट की तुलना ‘सफेद हाथी’ से कर दी है.

उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए ठाकरे ने कहा कि पहले इस प्रोजेक्ट की हर तरह से समीक्षा की जाएगी जैसे इससे राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा या नहीं ? लोगों को इसका फायदा होगा की नहीं ? इससे राज्य में रोजगार बढ़ेगा ? आदि सभी बिन्दुओं पर चर्चा के बाद ही बुलेट ट्रेन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. अगर इन सभी मुद्दों पर यह प्रोजेक्ट खरा उतरता है, तो महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ठाकरे ने आगे कहा कि, “बुलेट ट्रेन योजना चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना हो सकती है, लेकिन जब आप नींद से जागते हैं तो मालूम पड़ता है कि यह कोई सपना नहीं है. आपको हकीकत का सामना करना होता है.”

ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बुलेट ट्रेन परियोजना की समाप्ति की सीमा भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2022 तक तय की गई है, लेकिन इसके खटाई में पड़ जानें से योजना का कार्य समय पर पूरा होना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

बता दें कि इस दौरान ठाकरे ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार द्वारा घोषित किसान कर्ज माफी की योजना अगले महीने से लागू कर दी जाएगी.