भूमिगत हार्दिक पटेल की पत्नी किंजल ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, हार्दिक का ट्वीटर हैंडल संभाला  

अहमदाबाद: समाचार ऑनलाइन- पाटीदार आंदोलन के बाद सुर्ख़ियों में आए युवा कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर हार्दिक का कोई अता-पता नहीं है. ऐसे में उनकी पत्नी किंजल ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

हार्दिक के ट्वीटर हैंडल से किंजल ने 29 जनवरी को लिखा है कि हार्दिक कुछ दिन पहले (24 जनवरी) ही जेल से रिहा हो गए हैं, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं।

इसके बावजूद क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिन हो या रात घर आते हैं और पूरे घर में हार्दिक को तलाश करते हैं.

पुलिस के इस रवैये से निराश किंजल आगे लिखती है कि, किसी को मार डालना ही आतंकवाद नहीं होता है, किसी को डराकर कोने में बिठा देने का प्रयास करना भी आतंकवाद है।

 किंजल के मुताबिक हार्दिक ने आंदोलन से ना ही पैसा कमाया है और नाही करोड़पति बने. हार्दिक ने मदद की भावना से लोगों के लिए आवाज उठाई, लेकिन आज कोई उनके साथ नहीं है.

बता दें कि हार्दिक के खिलाफ अहमदाबाद सत्र न्‍यायालय तथा मोरबी के टंकारा कोर्ट की ओर से वारंट जारी किया गया है. इसलिए पुलिस हार्दिक की तलाश में है.