इस राज्य के बेरोजगारों को मिलेगा हर महीने 1000 का बेरोजगारी भत्ता

आंध्रप्रदेश | समाचार ऑनलाइन

बेरोजगारी से पूरा देश परेशान है। विपक्ष लगातार सरकार को बेरोजगारी के सवाल पर घेर रहा है। जिससे केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारे भी दवाब में नज़र आ रहे है। अब इस पर आंध्रप्रदेश की सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। आंध्रप्रदेश सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी। मंगलवार 2 अक्टूबर से आंध्रप्रदेश इस भत्ते की शुरुआत करेगा। इसके तहत वहां के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मुंख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम’ नाम की योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं।

बाबा रामदेव की किताब पर लगा FULLSTOP !

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5989ebd2-c570-11e8-836e-d735bffcda2d’]

योजना का रजिस्ट्रेशन एक वेबपोर्टल के जरिए हो रहा है। इस पोर्टल पर आंध्र के 2 लाख से अधिक बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं। इसके तहत ऐसे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद का उद्देश्य है। चंद्रबाबू नायडु की पार्टी तेलगुदेशम ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका एलान किया था। इसका एलान 2014 में किया गया।

[amazon_link asins=’B076CT5N9K,B019XSHJWG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3855786a-c56e-11e8-b88b-5dfa5bdc329a’]

एक अधिकारी के मुताबिक, इसके तहत मुख्यमंत्री चंद्रबाबू बेरोजगार लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता प्रमाणपत्र देंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे। इस कार्यक्रम में 13 जिलों के 400 बेरोजगार लाभार्थी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में किया मोटर्स, फॉक्सकॉन और अमारा राजा जैसी कंपनियों के बड़े अधिकारी शामिल होंगे।