दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला बनी लुटेरों का शिकार

इगतपुरी/ समाचार ऑनलाइन

रेलवे भले ही लाख दावे करे, लेकिन हकीकत यह है कि ट्रेनों में चोरियां और लूटपाट थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नागपुर से मुंबई जा रही दुरंतो एक्‍सप्रेस में एक महिला के गले से लुटेरे सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। यह वारदात उस वक़्त हुई जब ट्रेन भुसावल स्टेशन छोड़ने के बाद कुछ देर के लिए रुकी हुई थी। रेलवे पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, नागपुर निवासी अनीता चिंचोलिया (50) 19 जुलाई को दुरंतो एक्‍सप्रेस एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। भुसावल स्टेशन निकलने के बाद जब ट्रेन माहिजी से मसावत के बीच कुछ देर के लिए रुकी तभी एक अज्ञात लुटेरा अनीता के गले से 13 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। पीड़िता ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वो ट्रेन से उतारकर अंधेरे में गायब हो गया। घटने के बाद अनीता ने इगतपुरी रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस पूरी वारदात में चार लोग शामिल थे, उन्होंने चार आरोपियों को भागते हुआ देखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।