VIDEO VIRAL: 67 वर्षीय ‘दूल्हा’ और 65 की ‘दुल्हन’, ट्विटर पर ‘ट्रेंड’ कर रही है ‘नवदंपत्ति’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है और नाहीं कोई जात. यह कभी भी कहीं भी हो सकता है. प्यार करने के लिए एक-दूसरे के प्रति भावनाएं होना महत्वपूर्ण हैं. ऐसा ही कुछ उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है. केरल के एक सरकारी वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग दंपति ने 60 साल की उम्र में शादी की रस्में निभाई हैं. एक ट्विटर यूजर्स ने रविवार को एक ट्वीट कर इस नवविवाहित दंपत्ति को बधाई दी है. उम्र के 60 वें पड़ाव में कोचिनियम मेनन और लक्ष्मी अम्मल की मुलाकात त्रिशूर जिले के रामवर्मपुरम स्थित वृद्धाआश्रम में हुई थी और दोनों को एक-दूसरें से प्यार हो गया.

शनिवार को मेनन (67) और लक्ष्मी वर्ष (65) ने शादी कर ली है. अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस जोड़े को हजारों यूजर्स द्वारा बधाईयां दी जा रही हैं. कई यूजर्स ने उन्हें उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा,  “अपने प्यार को ऐसे ही बने रहने दें”. सोशल मीडिया पर नवदंपत्ति का जो फोटो वायरल हो रहा है, उसमें लक्ष्मी लाल रंग की साड़ी पहने और बालों में चमेली के फूल का गजरा लगाए हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं मेनन ने ऑफ-व्हाइट पारंपरिक मुंडू और शर्ट पहन रखी है.

एक यूजर ने लिखा कि, “’केरल के वृद्धाश्रम में आयोजित यह पहली शादी है. कोचानियन वेड्स लक्ष्मी को ढेर सारी शुभकामनाएं.” एक अन्य ने लिखा, “ प्यार की कोई सीमा नहीं होती. यह कभी भी हो सकता है.”