VIDEO VIRAL: धूम्रपान करने वाले शख्स ने ‘दान’ किए ‘फेफड़े’, डॉक्टरों ने दिखाई रोंगटे खड़े कर देने वाली ‘यह’ सच्चाई

 चीन: समाचार ऑनलाइन- किसी भी तरह का धुम्रपान सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है. इनमें से स्मोकिंग सबसे अधिक खतरनाक है. इस सच्चाई से सभी अच्छी तरह से वाकिफ है. इसके बावजूद लोग धीरे-धीरे करके चेन स्मोकर बन जाते हैं, जिसका दुष्प्रभाव सीधे उनके फेफड़ों और स्वास्थ्य पर पड़ता है. इन दिनों एक ऐसे ही स्मोकर का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो 30 सालों से स्मोकिंग कर रहे एक चीनी शख्स का है, जिसकी उम्र 52 साल थी. वीडियो में डॉक्टर दिखा रहे हैं कि लगातार धूम्रपान की लत के शिकार  शख्स के फेफडे कैसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर काले पड़ गए हैं.

https://twitter.com/scitechuniverse/status/1196555326318956544

यह वीडियो चीन के यूक्सी पीपुल्स हॉस्पिटल, झिएंगसु का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें डॉक्टर चेन झिएंगु और उनकी ट्रांसप्लांट टीम इस फेफड़ों की जांच कर रही है. यह फेफड़े  एक ब्रेन डेड व्यक्ति के हैं, जिसने अपने फेफड़े दान किए थे.

यह जानकारी देते हुए डॉक्टर चेन झिएंगु के आगे बताया बताया कि, इन फेफड़ों की हालत बहुत बुरी हो गई है, इसलिए इन्हें दूसरे मरीज को ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता. डॉक्टर का कहना है कि अगर मरीज को यह फेफड़े लगाए गए तो उसे लंग कैल्सीफिकेशन, बुलॉस लंग डिसीज़ और पुलमॉनरी एम्फीसेमा जैसी फेफड़ों से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.

इसलिए डॉक्टरों की टीम ने इन फेफड़ों को ट्रांसप्लांट करने के लिए रिजेक्ट कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘किसी भी हैवी स्मोकर के फेफड़े किसी को दान नहीं किए जा सकते.’

visit : punesamachar.com