वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान

लंदन : समाचार एजेंसी – अब वर्ल्ड कप 2019 के लिए महज 6 दिन ही बाकी है। सभी टीमें इंग्‍लैंड पहुंच चुकी हैं और हर कोई दूसरी टीम पर नजर रख रहा है। टीम इंडिया और इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट माना जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा बयान सामने आया है। कोहली का मानना है कि इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस टूर्नामेंट में ‘एक्स फेक्टर’ होंगे।

बता दें कि युवा तेज गेंदबाज़ आर्चर ने अब तक सिर्फ तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और अपनी डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी से उन्‍होंने विरोधी बल्‍लेबाजों को परेशान कर रखा है। अब वही उम्मीद उनसे इस वर्ल्‍ड कप में भी हैं। कोहली ने आईसीसी की कप्तानों की ऑफि‍शियल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘जोफ्रा आर्चर संभवत: एक्स फेक्टर होगा। उसके पास ऐसा कौशल है जो बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग है। वह काफी गति हासिल कर सकता है और वह शानदार खिलाड़ी है। मुझे यकीन है कि इंग्लैंड को उसके होने से खुशी होगी। वर्ल्‍ड कप में उसे देखना रोमांचक होगा।’

राजस्थान रॉयल्‍स की ओर से आईपीएल में खेले आर्चर ने सबका दिल जीत लिया था। हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया। आईपीएल के दौरान आर्चर ने कहा था कि मैं कोहली का विकेट लेना चाहता था, लेकिन लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने उन्‍हें हर बार आउट किया था। आईपीएल में आर्चर ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 67 रन (सर्वोच्‍च-27 नाबाद) बनाने के अलावा 26.45 के औसत से 11 विकेट चटकाए।