Virbhadra Singh | हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन 

शिमला (Shimla News), 8 जुलाई : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का 87 वर्ष की उम्र में निधन (Death) हो गया।  लंबी बीमारी के बाद गुरुवार की सुबह 3. 40 बजे शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Indira Gandhi Medical College and Hospital) (आईजीएमसी ) में उन्होंने आखिरी सांस ली।

वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) पिछले दो महीने से हॉस्पिटल में उपचार करा रहे थे।  उन्होंने दो  बार कोरोना (Corona) को मात दी थी।  उन्हें पिछले दो दिनों से सांस  लेने में तकलीफ हो रही थी।  वह छह बार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहे।  वह हिमाचल की राजनीति (Politics) का एक बड़ा चेहरा थे।  वीरभद्र सिंह 9 बार विधायक रहे। फ़िलहाल वह सोलन जिले अरकी से विधायक थे।
वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) को बुधवार की दोपहर रामपुर से शिमला (Shimla) के आईजीएमसी (IGMC) में रेफर किया गया था।  आईजीएमसी  (IGMC) के डॉक्टर्स ने बताया कि पिछले कुछ समय से वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) को सर्दी और खांसी की परेशानी थी। इस वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के नेतृत्व में 28 मई 2009 में केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) में शामिल हुए थे।

वे पहली बार 1983 में मुख्यमंत्री (Chief Minister) बने थे. लगातार दो बार 1990 तक इस पद पर थे।

इसके बाद 1993 से 1998, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 में मुख्यमंत्री (Chief Minister) रहे।

 

 

 

 

 

 

Monsoon | राज्य में मानसून का कमबैक; अगले 5 दिन पुणे सहित कई जिलों में अच्छी बारिश होगी

 

Modi cabinet | इनकमिंग फायदेमंद हुआ साबित, दूसरी पार्टी से आए नेताओं को मंत्रिमंडल में बड़ा मौका…!