भारतीय फील्डरों का कमजोर प्रदर्शन : कैच पर कैच छोड़ रहे यह खिलाड़ी, बीच मैदान में कोहली ने खोया आपा

तिरुअनंतपुरम : समाचार ऑनलाइन – दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज से मिली हार से भारतीय दर्शक बेहद नाराज है. पहले टी-20 मुकाबला भारत ने किसी तरह से निकाल लिया था. लेकिन रविवार को खेला गया मुकाबला फंस गया और भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिए भारतीय फील्डरों के घटिया प्रदर्शन को जिम्मेदार बताया जा रहा है. रविवार को भारत की फील्डिंग बेहद लचर नज़र आई.

कैच पर कैच टपका रहे हैं ये खिलाड़ी, बीच मैदान पर कोहली ने खोया आपा
इस मैच में भारतीय फील्डरों ने दो आसान से कैच टपका दिए. इस वजह से भारत को  मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  इससे पहले टी-20 का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था जिसमे भारतीय फील्डरों ने 3 कैच टपका दिए थे.
कैच पर कैच टपका रहे हैं ये खिलाड़ी, बीच मैदान पर कोहली ने खोया आपा
कैच छोड़ना भारत को पड़ा महंगा 
बताया जाता है कि नए खिलाडी वाशिंगटन सूंदर ने दो मैचों में 2 आसान से दिखने वाले कैच टपका दिए. कल के मुकाबले में ऋषभ पंत ने एक कैच टपकाया।  कल के मैच में भुवनेश्वर कुमार के ओवर में वाशिंगटन सूंदर ने सिमंस का और ऋषभ पंत ने लुईस का कैच टपकाया। जब यह कैच छूटा सिमंस 6 और लुईस 16 रन  पर थे. सिमंस का कैच टपकना भारत को महंगा पड़ा और मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस पुरे मैच में कप्तान विराट कोहली पंत से खुश नज़र नहीं आये.
कैच पर कैच टपका रहे हैं ये खिलाड़ी, बीच मैदान पर कोहली ने खोया आपा
कैच पर कैच टपका रहे हैं ये खिलाड़ी, बीच मैदान पर कोहली ने खोया आपा
कैच पर कैच टपका रहे हैं ये खिलाड़ी, बीच मैदान पर कोहली ने खोया आपा