हिमाचल में मौसम साफ, खिली सुनहरी धूप

शिमला, 30 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के शिमला, डलहौजी और मनाली में कई दिनों तक बर्फबारी होने के बाद गुरुवार को मौसम साफ रहा और सुनहरी धूप खिली रही, जिससे कई स्थानों पर तापमान शून्य से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने यहां बताया कि क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन सप्ताहांत तक तापमान असामान्य रूप से कम रहेगा।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “दो दिनों तक हुए भारी बर्फबारी और बारिश के बाद आज का दिन साफ होने के साथ सुनहरी धूप खिली है।”

शिमला में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यहां 10 सेंटीमीटर मोटी बर्फ देखी गई।

शिमला के पास स्थित पर्यटन स्थल कुफरी, फागु और नरकंडा में भी पिछले दो दिन बर्फबारी हुई। शिमला के कुछ इलाकों जैसे माल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू पहाड़ियों में बर्फ देखी जा सकती है।

लाहौल और स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 15.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, मनाली में शून्य से 5.4 डिग्री नीचे, डलहौजी में शून्य से 1.9 डिग्री नीचे, कुफरी में शून्य से पांच डिग्री नीचे और धर्मशाला में शून्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया।