ये क्या… व्हाट्सएप, इंस्टा और फेसबुक मैसेंजर जल्द हो जाएंगे एक

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर ये तीनों प्लेटफॉर्म को एक ही जगह पर जल्द लाया सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग इन तीनों प्लेटफॉर्म को एक दूसरे से जोड़ने की योजना बना रहे हैं। हालांकि ऐसा कर पाना मुश्किल है, क्योंकि ये तीनों एप अलग अलग प्लेटफॉर्म पर हैं। अगर ऐसा होता है तो एक एप का यूजर्स अपने दोस्तों को दूसरे एप पर भी मैसेज भेज सकते हैं।

बता दें कि फेसबुक ने इससे पहले जानकारी दी थी कि वह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पर काम कर रहे हैं। जिससे यूजर्स का मैसेज कोई अन्य ना देख सके। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रक्रिया कैसे काम करेगी इस संबंध में एक लंबी चर्चा हुई है। एक न्यूयॉर्क अख़बार के मुताबिक बदलाव के बाद एक फेसबुक यूजर उस यूजर को भी मैसेज कर पाएंगा जिसके पास केवल व्हाट्सएप अकाउंट हो। फेसबुक अपने सभी प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट करके गूगल की मैसेजिंग सेवाओं को टक्कर देने की तैयारी में है। वहीं एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के संबंध में फेसबुक के पूर्व सिक्योरिटी इंजीनियर और एन्क्रिप्शन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये यूजर्स के लिए अच्छी खबर है।

यदि फेसबुक अपने तीनों प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट कर देता है तो फेसबुक यूजर्स उन लोगों को भी व्हाट्सएप मैसेज कर सकेंगे, जिनका उनके पास नंबर नहीं हो। हालही में फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में भी कई बदलाव किए हैं। पिछले साल हुए डेटा लीक के बाद फेसबुक को दुनियाभर में आलोचना सहनी पड़ी थी। जिसके बाद फेसबुक यूजर्स के डेटा को और सिक्योर करने का प्रयास कर रही है।