बीवी ने कुकर फेंक कर मारा, पति ने ली कोर्ट की शरण

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में एक पत्नी की मारपीट से परेशान होकर पति को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। पत्नी ने पति को कुकर फेंककर मारा तो पति ने पत्नी द्वारा किए जानेवाली मारपीट को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है। पति द्वारा दायर की गई याचिका में शिकायत की गई है कि मामूली झगड़ों में भी पत्नी मारपीट करती है। इस याचिका पर सुनवायी करते हुए पुणे जिला शिवाजीनगर सत्र कोर्ट के जज ने पत्नी को पति की पिटाई नहीं करनी की हिदायत दी है।
शिकायतकर्ता पति और पत्नी दोनों एकदूसरे को बचपन से पहचानते हैं। दोनों एक ही इलाके में रहते थे। शादी के पहले -पहले सब कुछ अच्छा था, कुछ महीने बाद पत्नी तकलीफ देने लगी। पत्नी जान से मारने की धमकी भी देने लगी। पति ने आरोप लगाया है कि मुझे और मेरी मां को तकलीफ देने के लिए उसने घरेलू झगड़े की झूठी शिकायत की है।
जज के सामने पेश की गई याचिका में पति ने कहा है कि 21 जनवरी को पत्नी ने पति को कुकर फेंककर मारा था। जिससे सिर में काफी गंभीर चोट आयी थी। घर में होनेवाले हमेशा के झगड़े, मारपीट और गाली गलौज से मुझे छुटकारा दिए। मुझे न्याया दिलाए, ऐसी विनंती पति ने कोर्ट के समक्ष की है। जज ने शिकायतकर्ता की याचिका पर सुनवायी करते हुए पत्नी को अपने स्वभाव में बदलाव लाने की हिदायत दी है।