तुर्की के धार्मिक नेता के प्रत्यर्पण पर अमेरिका कर रहा काम

अंकारा, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| तुर्की के एक मंत्री ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन निर्वासित धार्मिक नेता फतुल्लाह गुलेन को प्रत्यर्पित करने पर काम कर रहा है। गुलेन पर दो साल पहले तुर्की में तख्ता पलट कराने की साजिश रचने का आरोप है। सीएनएन के मुताबिक, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलूट चावुशोगलू ने रविवार को एक साक्षात्कार में दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने अर्जेटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन को बताया था कि अमेरिका गुलेन के प्रत्यपर्ण के संबंध में काम कर रहा है।

1999 में तुर्की छोड़ने के बाद से निर्वासित धार्मिक नेता गुलेन (77) पूर्वी पेंसिल्वेनिया में रह रहे हैं।

एर्दोगन का मानना है कि साल 2016 में तख्तापलट की साजिश रचने के पीछे गुलेन का हाथ है। हालांकि, गुलेन ने इस आरोप से इनकार किया है।

हालांकि, वाशिंगटन से ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि अमेरिका गुलेन को प्रत्यर्पित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

पिछले महीने, स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा था कि अमेरिका को तुर्की सरकार की ओर से कई अनुरोध मिले हैं और पेश सबूतों का मूल्यांकन करना जारी है।

चावुशोगलू ने यह भी दावा किया कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पास इस बात के सबूत हैं कि गुलेन का संगठन जो ‘एफईटीओ’ के नाम से जाना जाता है, वह कर धोखाधड़ी, वीजा धोखाधड़ी और कुछ अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों सहित में शामिल होने के साथ अमेरिकी कानून का उल्लंघन करता रहा है।

एफबीआई ने हालांकि इस दावे का जवाब नहीं दिया है।