World Diabetes Day | विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – World Diabetes Day | मधुमेह बिमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए 14 नवंबर को दुनिया भर में विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है। मधुमेह बीमारी को लेकर लोगों में जागृति हो इसलिए जनजागृति रैली का आयोजन 18 नवंबर को किया गया है और विविध उपक्रम आयोजित किए गए हैं । ऐसी जानकारी पत्रकार वार्ता में डॉ. चंद्रहास शेट्टी मुख्य संयोजक (लायंस प्रांतीय (2016-17) और महाराष्ट्र अंग दान प्रमुख) ने दी। इस अवसर पर सह संयोजक लायन शाम खंडेलवाल, सह संयोजक लायन सतीश राजहंस, सेक्रेटरी लायन बलविंदर सिंह राणा, सेक्रेटरी लायन विठ्ठल कुटे ,शरद पवार , विकास मुले उपस्थित थे. (World Diabetes Day)

 

श्री. शेट्टी ने कहा, हम 2004 से लायंस डायबिटीज अवेयरनेस के के लिए डायबिटीज के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘आज की जागरूकता शिक्षा कल की डायबिटीज रोकथाम’ के नारे के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह वर्ष जागरुकता का 19वां वर्ष है और 18 नवंबर को सुबह से 19वें लायंस वर्ल्ड डायबिटीज अवेयरनेस एंड ऑर्गन डोनेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस गतिविधि में सिटीप्राइड थिएटर और यशवंतराव चव्हाण नाट्यगृह, कोथरूड के बीच सुबह 8 बजे जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली में छात्र, एथलीट, मधुमेह रोगी, डॉक्टर, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिक और लायन्स आदि भाग लेंगे।

 

लायंस क्लब मित्र परिवार, लायंस क्लब ऑफ़ पुणे 21st सेंचुरी, पैट्रन क्लब, पार्टिसिपेटिंग क्लब, N.M. वाडिया हॉस्पिटल, स्काई क्लिनिक, सेठ ताराचंद रामनाथ चैरिटेबल हॉस्पिटल, पतित पवन एसोसिएशन, पुणे सिटी की पहल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। (World Diabetes Day)

उक्त पहल के तहत 18 नवंबर को यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मधुमेह
एवं चिकित्सा जांच शिविर एवं सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे
तक मधुमेह एवं अंगदान पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन इंसुलिन के
बारे में गलतफहमी, मधुमेह में बरती जाने वाली सावधानियां, बच्चों में मधुमेह के लक्षण और सावधानियां,
मधुमेह रोगियों के लिए आहार, अंगदान के लिए जागरूकता, तनाव मुक्त जीवन कैसे जिएं इन विषयों पर करेंगे ।

 

इसी तरह हर साल की तरह यहां 20 से 30 स्टॉल होंगे जो मधुमेह, रक्त शर्करा जांच,
आंखों की जांच, रोकथाम या प्रबंधन में नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित करेंगे।

 

Web Title : – World Diabetes Day | On World Diabetes Month, an event to raise awareness is held

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | शंकर चव्हाण पर की गई फायरिंग का बदला लेने के लिए दो गुंडों पर हमला कर हत्या; येरवडा की घटना

Navi Mumbai ACB Trap | 2 लाख की रिश्वत लेते महिला तहसीलदार मीनल दलवी एंटी करप्शन के जाल में फंसी

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला साउथ में चिरंजीवी के 300 करोड़ की ‘वाल्टेयर वीरैया’ में निभाएंगी नेवी ऑफिसर की भूमिका

Pune Crime | मालिक के घर में चोरी करने वाले नौकर सहित उसके साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया; 22 लाख का माल जब्त