सिर्फ 12 साल का मृगेंद्र राज बना 135 किताबों का लेखक; नाम किए चार वर्ल्ड रिकॉर्डस

–    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जीवनी भी लिखी

–    मिल चुका है लंदन स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ रिकॉर्ड्स से डॉक्टरेट करने का ऑफर

समाचार ऑनलाइन – सुनने में आश्चर्य लगता है लेकिन ये सच्चाई है कि सिर्फ 12 साल की उम्र में मृगेंद्र राज ने 135 किताबें लिख डाली, जबकि सामान्य तौर पर इस उम्र में बच्चे खेल-कूद और स्कूल का होमवर्क करने में बिजी रहते हैं. लेकिन मृगेंद्र इन सबसे अलग है. इतनी सी उम्र में आज उसने छोटे-मोटे नहीं बल्कि चार वर्ल्ड रिकॉर्डस अपने नाम किए हैं.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले 12 वर्षीय मृगेंद्र राज को बचपन से ही लिखने का शौकीन था और सिर्फ 6 साल की उम्र में ही किताब लिखना शुरू कर दिया था. उन्हें जीवनी के अलावा कविताएँ लिखने का भी काफी शौक है. गौरतलब है कि मृगेंद्र की पहली किताब कविताओं का एक संकलन थी. लेखक के तौर पर वह ‘आज का अभिमन्यु’ नाम का इस्तेमाल करता है. मृगेंद्र के मुताबिक उसने रामायण के 51 किरदारों को लेकर उनका विश्लेषण करते हुए भी एक किताब लिखी हैं. हर किताब में करीब 25 से 100 पन्ने हैं

मृगेंद्र की 135 किताबों में धर्म से जुड़ी किताबें तथा कई प्रसिद्ध हस्तियों की जीवनी शामिल हैं. इनमें  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित किताब भी है.

मृगेंद्र ने बताया कि उसे लंदन स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ रिकॉर्ड्स से डॉक्टरेट करने के लिए भी ऑफर मिला है. इसके अलावा मृगेंद्र ने चार वर्ल्ड रिकॉर्डस अपने नाम किए हैं. मृगेंद्र का सपना है कि वह बड़ा होकर एक प्रसिद्ध लेखक बनाना चाहता है और कई विषयों को लेकर ज्यादा से ज्यादा किताबें लिखना चाहता है.

बता दें कि मृगेंद्र राज की मां अध्यापिका है और पिता राज्य के चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग में काम करते हैं.