Young entrepreneur Punit Balan | युवा उद्यमी पुनीत बालन रसिकाग्रणी पुरस्कार से सम्मानित; सामाजिक कार्यों का कृतज्ञता पूर्वक सम्मान

पुणे : Young entrepreneur Punit Balan | पुणे के युवा उद्यमी पुनीत बालन को अपने सामाजिक कार्यों के लिए स्वर झंकार महोत्सव में रसिकाग्रणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पं. अतुलकुमार उपाध्ये (Pandit AtulKumar Upadhye), पं. विजय घाटे (Pandit Vijay Ghate) और पद्मश्री हरिहरन (Padmashree Hariharan) के हाथों यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

देश में सर्वाधिक शहरों में स्वर झंकार संगीत महोत्सव का आयोजन किया जाता है. पुणे में इस महोत्सव का यह 16वां वर्ष है. संगीत क्षेत्र के कई दिग्गज कलाकारों ने इस महोत्सव में वादन किया. इसी महोत्सव में पुनीत बालन के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अतुलनीय सामाजिक कार्यों का संज्ञान लेकर उपाध्ये वायोलिन वादन विद्यालय की ओर से स्व. दाजी काका गाडगील की याद में रसिकाग्रणी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार के तौर पर सन्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल और नारियल दिया गया. इस मौके पर जावेद अली, राहुल देशपांडे, राजस उपाध्ये और तेजस उपाध्ये उपस्थित थे.

बालन ने अपनी माँ इंद्राणी बालन फाउंडेशन (Indrani Balan Foundation) के जरिए कश्मीर घाटी में भारतीय सैना के बंद पड़े १५ स्कूलों का नवीनीकरण कर इसे दोबारा खोलकर चलाने के लिए सेना के साथ सामंजस्य करार किया है. इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थियों का भी वे स्कूल चलाते है. आतंकी हमले के शिकार बच्चों को खेल से लेकर विभिन्न प्रकार की मदद बालन के फाउंडेशन के जरिए और व्यक्तिगत तौर पर किया जाता है. इसके अलावा उदयोन्मुख खिलाड़ियों को विभिन्न स्पर्धा में शामिल करने के लिए लगने वाली सभी तरह की मदद भी ‘पुनीत बालन ग्रुप’ (Punit Balan Group-PBG) के जरिए की जाती है. कश्मीर में सबसे ऊंचा तिरंगा ध्वज उभारने का काम उन्होंने किया है. इसके अलावा जरुरतमंद गरीबों की मदद, अलग अलग महोत्सव के साथ धार्मिक कार्यों में भी बालन की तरफ से हमेशा महत्वपूर्ण मदद की जाती है.

हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) के उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी के तौर पर काम करते हुए कोविड महामारी के दौरान सार्वजनिक गणेशोत्सव की मदद करने का बड़ा काम बालन ने किया है. उनके इसी अलग अलग सामाजिक कार्यों का संज्ञान लेकर उन्हें स्वर झंकार महोत्सव में सन्मानित किया गया.

कोट

‘‘स्वर झंकार संगीत महोत्सव में ‘रसिकाग्रणी’ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की दिल से खुशी हुई है. मेरे द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिए मिला यह पुरस्कार भविष्य में अधिक बेहतर तरीके से काम करने के लिए निश्चित रुप से प्रोत्साहन मिला है. इस पुरस्कार के लिए मेरा चयन होने पर मैं आयोजकों का दिल से आभारी हूं.

  • पुनीत बालन (युवा उद्योजक)

संगीत क्षेत्र में करने वालों और क्षेत्र को प्रोत्साहन देने वाले कई दिग्गज लोगों को अब तक यह पुरस्कार दिया गया है. उद्यमी पुनीत बालन खुद संगीत क्षेत्र से नहीं है लेकिन संगीत क्षेत्र की प्रत्येक कला संगीत मोहत्सव, गणेशोत्सव इन सभी को हमेशा प्रोत्साहन देने का काम करते है. समाज में अमीर लोग बड़ी संख्या में है लेकिन बालन जैसे दानवीर व्यक्तित्व काफी कम है. इसलिए इस वर्ष के पुरस्कार के लिए संस्था ने उनका चयन किया है.

  • पं. अतुलकुमार उपाध्ये

You may have missed