अक्षय कुमार ने शुरू की रक्षा बंधन की शूटिंग

मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की। फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म के साथ अक्षय बार एक फिर से भूमि पेडनेकर के साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों टॉयलेट : प्रेम कथा में साथ काम कर चुके हैं।

ट्विटर पर भूमि को टैग करते हुए अभिनेता ने लिखा, बचपन से बड़े होने के दौरान मेरी बहन अलका मेरी पहली मित्र रही है। एक ऐसी दोस्ती जिसके लिए कभी कोई प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ी है। आनंद एल राय की रक्षा बंधन उसके प्रति समर्पित है और यह इस खास रिश्ते का एक सेलिब्रेशन है। आज शूटिंग का पहला दिन है, आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।

उन्होंने अपने इस पोस्ट में अल्का हीरानंदानी, हिमांशु शर्मा, कनिका ढिल्लों, जी स्टूडियोज सहित कई और को टैग किया है।

रक्षा बंधन का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अक्षय के साथ ही अपनी अगली फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग की है। फिल्म में सारा अली खान और धनुष हैं।

अक्षय आने वाले समय में सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और रामसेतु जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम