अमेरिका, चीन संबंधों पर कला प्रदर्शनी का आयोजन

ह्यूस्टन (अमेरिका), 6 जनवरी (आईएएनएस)| चीन और अमेरिका के राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमेरिका के शहर ह्यूस्टन में काल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के काउंसल जनरल ली कियांगमिन ने शनिवार को प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृति आदान-प्रदान से दोनों देशों के बीच आपसी समझ और मैत्रीपूर्ण संबंध बढ़ेंगे।

उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ाने का भी आह्वान किया।

ली ने कहा, “हमें संचार और आपसी विश्वास को मजबूत करने और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है ताकि हम सावधानी से हमारे बीच के मतभेदों को दूर कर सके और बातचीत के जरिए व्यापार बाधाओं को हटा सकें।”

उद्घाटन समारोह में राइस यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डेविड लीब्रॉन ने अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर बात की।

उन्होंने कहा, “जब हम आज हमारे संबंधों का जश्न मना रहे हैं, हम ऐसा जश्न मना रहे हैं, जो दोनों देशों, हमारी संस्कृतियों, शिक्षा, कारोबार और विश्व की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।

इस छह दिवसीय कला प्रदर्शनी में बीते 40 वर्षो में चीन, अमेरिका संबंधों की उपलब्धियों और इतिहास को दर्शाया जा रहा है।